दरभंगा

दरभंगा/ कुर्सो में डाक विभाग द्वारा किया गया डाक महाबचत चौपाल का आयोजन

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

तारडीह (दरभंगा) :  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्सो नदियामी के राजकीय मध्य विद्यालय कुर्सो में डाक विभाग द्वारा डाक महाबचत चौपाल का आयोजन किया गया| जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना एंव सभी प्रकार के डाक विभाग जन कल्याणकारी योजना का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

मुख्य अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल उमेश चन्द्र प्रसाद, डाक निरीक्षक राजीव कुमार झा, विनोद कुमार, सौरभ मिश्रा एवं बाल्मीकि कुमार सिंह एवं सभी ग्रामीण डाक सेवक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे|

स्थानीय भाजपा नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता लाल कांत झा, रामबाबू चौधरी, कुर्सो मछैता पंचायत के मुखिया उपेंद्र झा, पवन झा व नदियामी के सरपंच रामकुमार चौधरी अन्य ग्रामीणों का पूरा सहयोग डाक विभाग को मिला |


Spread the love