✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
किसी भी विषय से पास कोर्स या प्रतिष्ठा उत्तीर्ण छात्र इग्नू से कर सकते हैं स्नातकोत्तर
सम्यक् जानकारी हेतु सी एम कॉलेज के इग्नू में 2:00 से 5:00 के बीच छात्र करे संपर्क – डा चौरसिया
स्नातक,स्नातकोत्तर,डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के 40 से अधिक कोर्स कॉलेज में उपलब्ध
इग्नू विद्यार्थियों के लेखन, अध्ययन तथा मूल्यांकन कौशल का करता है विकास – क्षेत्रीय निदेशक
सी एम कॉलेज केंद्र पर 8 फरवरी से प्रारंभ इग्नू सत्रांत परीक्षा नियमानुसार 13 मार्च को होगी संपन्न
सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा अधिकृत वाजितपुर में 13 मार्च को खुलेगा सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र
दरभंगा : इग्नू के सत्र जनवरी-2021 में सीधे ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 मार्च है,जिसमें कहीं के भी किसी भी उम्र के नियमित पढ़ाई कर रहे, पढ़ाई छोड़ चुके, नौकरी करने वाले, घरेलू महिलाएं अथवा अन्य कार्य कर रहे व्यक्ति नामांकन लेकर अपने घर पर ही पढ़ाई कर व्यावसायिक, रोजगारपरक अथवा उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं। विशेषकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए इग्नू में स्नातक पासकोर्स सहित अनेक कोर्स निःशुल्क उपलब्ध हैं। इग्नू की अध्ययन-सामग्री उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण होती है, जिससे विद्यार्थियों के लेखन, अध्ययन तथा मूल्यांकन कौशल का सतत विकास होता है। इग्नू पारंपरिक विश्वविद्यालयों से अलग सीखने के सिद्धांत के अनुसार छात्रों के लिए आदर्श रूप है जो विद्यार्थियों की हर समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें जीवन में सफल बनाती है। उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि देश के उच्च कोटि के विद्वानों द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री इग्नू में नामांकन के बाद विद्यार्थियों के घर तक भेज दी जाती है।
सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि हमारे यहाँ रूलर डेवलपमेंट, एनवायरमेंटल स्टडीज, विलिस, आपदा प्रबंधन, ट्यूरिज्म,पर्यावरण अध्ययन, एनजीओ मैनेजमेंट, मानवाधिकार, लोक प्रशासन, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ केयर, चाइल्ड केयर,. इंग्लिश ट्रांसलेशन, गणित शिक्षण, क्रिएटिव राइटिंग इन इग्लिश, खाद्य एवं पोषाहार, एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन सहित 40 से अधिक कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
ज्ञातव्य है कि इग्नू पूरे विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है, जिसे जनवरी-2021 में ए प्लस प्लस ग्रिड नेक द्वारा प्राप्त हुआ है। डा चौरसिया ने बताया कि इग्नू में नामांकन हेतु विद्यार्थी https://ignou admission.samarth.edu.in साइट पर 3 स्टेज में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं,जबकि विस्तृत जानकारी के लिये www.ignou.ac.in पर सर्च कर सकते हैं। साथ ही पूर्ण एवं सही जानकारी के लिए सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र पर 2:00 से 5:00 बजे के बीच आकर संपर्क कर सकते हैं। जहां केरियर काउंसलर द्वारा उनकी अभिरुचि, क्षमता, स्थिति तथा कोर्स की उपयोगिता के आधार पर कोर्स चयन हेतु काउंसलिंग कर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा अधिकृत वाजिदपुर मोहल्ला में 13 मार्च को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह करेंगे।