चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर-28 डी के मार्केट में लगे रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love


चंडीगढ़ : विश्वास फाउंडेशन व गोयल ऑटोलाइंस द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर कल मार्केट एस.सी.एफ 132 के सामने सेक्टर-28 डी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर श्री टेक चंद गोयल ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी की याद में लगवाया गया । इस कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। यह कैम्प भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया ।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन गोयल ऑटोलाइंस के प्रभंधक निदेशक श्री टेक चंद गोयल, रमेश गोयल, पवन गोयल व अशोक गोयल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ समाज सेवी तरसेम गोयल भी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक पीजीआई ब्लड सेंटर चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर दीपिका व डॉक्टर अनुभव की देखरेख में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

पवन गोयल व अशोक गोयल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है।

शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मग व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरिंद्र कुमार गांधी, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव, रेडक्रॉस से राकेश कुमारी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।


Spread the love