चंडीगढ़ राष्ट्रीय

चंडीगढ़/ सुबाथू के 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में अग्निवीरों के पहले बैच में 108 अग्निवीर हुए पास आउट

Spread the love

चंडीगढ : सुबाथू में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में आज एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड में 108 अग्निवीर पास आउट हुए। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन पर 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पुरा होने पर यह पहला बैच पास आउट हो रहा है।  14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस राणा ने परेड की समीक्षा की।  उन्होंने युवा सैनिकों को उनके प्रशिक्षण के सफल समापन और परेड के उत्कृष्ट स्तर के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर प्रभावशाली सैन्य परेड के अलावा पाइप बैंड, पीटी और खुखरी प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि उत्कृष्ट सैनिक तैयार करने की गौरवशाली परंपराओं को जीवित रखते हुए, 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र आज देश के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है।


Spread the love