चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सफाई कर्मचारी यूनियन ने लगाई छबील व बाँटा हलवा-चने का प्रसाद

Spread the love

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चण्डीगढ़ : सफाई कर्मचारी कर्मचारी यूनियन की ओर से यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी के नेतृत्व और समस्त यूनियन मेंबर्स के सहयोग से छबील व हलवा-चने प्रसाद का भंडारा सेक्टर 17 स्थित यूनियन कार्यालय में लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया । समाज सेविका ममता डोगरा ने छबील लगाने पर यूनियन के प्रयास का धन्यवाद किया। अटूट भंडारे में सतीश गलोत, जयपाल बागड़ी, रामवीर सुदाइ, कृष्ण पाल, विशाल, अमित, सुनील, बलविंदर, मोनू, गोविंद और अन्य यूनियन के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर इस सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया।


Spread the love