चंडीगढ़

चंडीगढ़/ शिव सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर 45 में फहराया तिरंगा

Spread the love

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

 

सदैव नमन व याद करें देश के वीर सपूतों को : परमजीत सिंह राजपूत

 

चंडीगढ़ : शिव सेना, चंडीगढ़ ने सेक्टर 45 स्थित मंडी ग्राऊंड में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी। इसके उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया।

इस अवसर पर आजादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। कार्यक्रम के अंत में केक भी काटा गया।

इस अवसर पर रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी के संस्थापक व शिव सेना के संगठन मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, शिव सेना, चंडीगढ़ के सचिव अमित लाहोरिया, सचिव एमपी चौहान व बॉबी मेहता, राकेश यादव, राम वर्मा राम, दरबार वार्ड प्रधान अनिल पाहुजा, मलोया वार्ड प्रधान राजीव अग्निहोत्री, वार्ड नंबर 1 प्रधान श्रीमती गीता देवी, वार्ड 45,46 प्रधान रजनीश कुमार उर्फ राजू, धनास युवा सेना के अध्यक्ष सोनू जयसवाल, जतिंदर सिंह, मंगल सिंह, जस्सी, संदीप सिंह, मजदूर सेना के उपप्रधान निक्कू खान, अंजार अली, डॉ अरुण मंडल, वार्ड प्रभारी भूपेंद्र सिंह,चंडीगढ़ युवा सेना प्रधान संतोष सोनी, रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी के प्रधान फैयाज आलम, उप प्रधान पप्पू रावत, गंगा प्रसाद, लालू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राशिद हुसैन समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
en_USEnglish