: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : सेंटर ऑफ सोशल वर्क, नेशनल सर्विस स्कीम, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ व नगर निगम, चंडीगढ़ ने पंजाब यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग युआईसीईटी कार्यशाला के हॉल में कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम विश्व सामाजिक कार्य दिवस के उपलक्ष्य पे आयोजित किया गया। श्री के.के. यादव (आईएएस) आयुक्त, नगर निगम, चंडीगढ़ बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे।
इस कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास को लॉकडाउन के दौरान किये गए सेवा कार्यों को देखते हुए नगर निगम, चंडीगढ़ में कार्यरत आयुक्त श्री के.के. यादव (आईएएस) ने कोविड-19 अनसंग हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर उनके साथ साध्वी शक्ति विश्वास एवं अनेक गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे ।