हल्लोमाजरा एवं बहलाना में मतदाताओं के बीच हो रही राजेश चौधरी की चर्चा
चंडीगढ़ : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उम्मीदवारों का नींद व चैन गायब हो रहा है । सभी उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । ऐसे में अगर पहली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की चर्चा लोगों की जुबान पर हो तो यह काबिले तारीफ है ।
ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं नगर निगम में पहली बार किस्मत आज़मा रहे आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार राजेश चौधरी । इन्होंने नाम घोषित होने के पूर्व से ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया था । अब इसका असर हल्लोमाजरा एवं बहलाना में दिख रहा है । लोगों में इनके नाम की चर्चा चल रही है । वैसे तो चुनाव में कब जनता का रुख बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अब तक के सर्वे के अनुसार राजेश चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं ।
राजेश चौधरी ने बताया कि जनता अगर पहली बार मे उनके ऊपर विश्वास कर रही है तो वे पार्षद बनने के बाद भी उनका विश्वास बरकरार रखेंगे ।