चंडीगढ़ मोहाली

चंडीगढ़/ योनेक्स सनराइज सब जूनियरऑल इंडिया  रैंकिंग टूर्नामेंट 28 जून से

Spread the love

पंजाब सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण लगभग 3 दशक बाद पंजाब में हो रहा है इस तरह का आयोजन
चंडीगढ़ : बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन (पीबीए) को योनेक्स सनराइज सब जूनियर ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट (13 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियां) अलॉट किया है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 4 जुलाई 2022 तक शिवालिक पब्लिक स्कूल फेज 6 मोहाली में किया जाएगा, जिसमें 6 सिंथेटिक कोर्ट हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 जून को सुबह 11 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट प्रणव जेरी चोपड़ा शामिल होंगे।
इस टूर्नामेंट के विभिन्न विजेताओं, उपविजेता, सेमीफाइनल (सिंगल और डबल्स) और क्वार्टर फाइनलिस्ट (सिर्फ सिंगल) को 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
पूरे भारत से कुल 750 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। 13 वर्ष से कम आयु के बॉयज सिंगल में टॉप सीड – विराज शर्मा, 13 वर्ष से कम आयु के गर्ल्स सिंगल्स-दिशिका, 13 वर्ष से कम आयु के बॉयज डबल्स-आशादुहल्ला मोहम्मद और ईशांत राज, 13 वर्ष से कम आयु के गर्ल्स डबल्स – सौम्या भटनागर और अदिति शर्मा हैं।
प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक योनेक्स-सनराइज, एएनईटी कॉर्प, आईओसीएल, आईडीएफसी फर्स्ट हैं। टूर्नामेंट की चीफ रेफरी सुश्री मंजूषा हैं और ऑर्गनाइज सेक्रेटरी चितरंजन बंसल हैं।

Spread the love