चंडीगढ़

चंडीगढ़/ महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्वांचल एकता मंच ने शहर के कई क्षेत्रों में लगाया दूध व फलों का लंगर

Spread the love

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने महाशिवरात्रि के अवसर पर हल्लोमाजरा स्थित दीप कॉम्पलेक्स, राम दरबार सहित फैदा गांव मे दूध, केले, बेर इत्यादि फलों का लंगर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लगाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर से भगवान शिव के दर्शन कर आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप फल व दूध वितरित किया।
इस मौके पर शशि शंकर तिवारी, पूर्व महापौर कमलेश, नितिन राजपूत, हरजिंदर सिंह बावा, नरेंद्र राजभर, मुकेश प्रताप सिंह, श्यामा देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, पिंकी सेठ, शर्मिला देवी, काजल, प्रमिला देवी, मालती देवी, सोनाली, मोनी, दामिनी उपस्थित थे। जिन्होंने पूरे भाव के साथ भक्तों की लंगर वितरण में सहायता की।

Spread the love