चंडीगढ़ : वार्ड नंबर 26 दद्दूमाजरा कालोनी के इत्तेहादुल मुसलमीन वेलफेयर कमिटी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी है। कमेटी की ओर से बड़ी मात्रा में राशन सामग्री पैक कर जिसमें साबुन, तेल, तारपाल, ऑडोमोज, राशन, सैनिटरी पैड, बैंडेज, बेटाडिन, सेटिरिज़िन एवं कपड़े प्रभावित इलाकों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।
कमेटी के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद करना हर नागरिक का फर्ज है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर वार्ड नंबर 26 के ब्लॉक प्रधान हरजिंदर सिंह प्रिंस, सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ममता डोगरा, ब्लॉक इंचार्ज अमन स्लैच एवं रमेश सिंह विशेष रूप से शामिल हुए । उन्होंने कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद नफीस, उप प्रधान उस्मान अली, इकतार अली अंसारी, राजा कुरैशी एग्जीक्यूटिव मेंबर मस्जिद के इमाम उज्जैन करी, वीराल कुरैशी एग्जीक्यूटिव मेंबर, अब्दुल कलाम कैशियर का इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने जज्बे को सलाम किया ।
कमेटी के प्रधान ने अंत में इस बात को पुनः दोहराया कि अभी राहत सामग्री की पहली खेप रवाना कर दी गई है और आने वाले दिनों में भी मदद का सिलसिला जारी रहेगा।