चंडीगढ़

चंडीगढ़/ इस बार चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी बनाएगी पहला मेयर : प्रेम गर्ग

Spread the love

घोषित सभी प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन

नामांकन के दौरान अलग अलग जगहों पर पार्टी के पदाधिकारी रहे मौजूद

चंडीगढ़ : इस वर्ष स्थानीय नगर निकाय चुनाव में पहली बार भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है । इसी क्रम में शनिवार को पार्टी सभी घोषित प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिख रहे थे ।

नामांकन के दौरान लगभग सभी प्रत्याशियों के साथ आम आदमी पार्टी के कोई न कोई पदाधिकारी उपस्थित थे । इन पदाधिकारियों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग, सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, कैम्पेन इंचार्ज चंद्रमुखी शर्मा आदि प्रमुख थे । बाद में प्रेम गर्ग ने बताया कि इस बार जनता पूर्ण रूपेण बदलाव के मूड में है और इस बार चंडीगढ़ को पहली बार आम आदमी पार्टी का मेयर भी मिलेगा ।


Spread the love