चंडीगढ़

चंडीगढ़/ अखिल रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन व पिपली वाला टाउन का एक प्रतिनिधिमंडल सत्य पाल जैन से मिला

Spread the love

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : अखिल रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन बैंक कॉलोनी व पिपलीवाला टाउन मनीमाजरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन से उनके निवास पर मिला और उन्हें बैंक कॉलोनी व पिपलीवाला टाउन मनीमाजरा में लोगों को कार पार्किंग, कम्यूनिटिी सेंटर और ई-संपर्क सेंटर बनाने के लिए एक ज्ञापन जैन के माध्यम से चंडीगढ़ के प्रशासक के नाम दिया।

जैन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को चंडीगढ़ के प्रषासक के समक्ष उठायेंगे तथा उनके माध्यम से उनका हल निकालवानें का प्रयास करेंगें ।

प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रधान राजेश सिंगला, जनरल सेकेटरी सतबीर सिंह, रविन्द्र गुप्ता, रविन्द्र भंडारी और सियाराम शर्मा आदि भी शामिल रहे।


Spread the love