चंडीगढ़ : पंजाब नैशनल बैंक, चंडीगढ़ मंडल द्वारा ग्राहकों को “कहीं भी कभी भी” नकदी उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बैंक स्क्वेयर सैक्टर-17 में पीएनबी के नवीनीकृत डिजी हट का उद्घाटन बैंक के कार्यपालक निदेशक एम. परमशिवम द्वारा अंचल प्रबन्धक डॉ राजेश प्रसाद और मंडल प्रमुख संजीव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
बैंक के कार्यपालक निदेशक एम. परमशिवम ने वहां मौजूद ग्राहकों से संवाद स्थापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि पंजाब नैशनल बैंक निरंतर ग्राहकों की सेवा कर रहा है एवं भविष्य में भी ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ देने हेतु इस डिजी हट में एटीएम, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, बीएनए और चेक ड्रॉप मशीन एक साथ लगाए गए हैं ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बैंकिंग की अलग अलग उच्च स्त्रीय डिजिटल सुविधाएं मिल सकें।
उन्होने आगे कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीएनबी भविष्य में भी चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर एटीएम या डिजी हट स्थापित करता रहेगा।