चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सेक्टर 21 के कम्यूनिटी सेंटर में करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किया जमकर डांस

Spread the love

चंडीगढ़ : करवाचौथ के लिए जैसे ही मात्र दो दिन बचे हैं, ऐसे में त्योहार के लिए सेलिब्रेशन भी तेज हो गई है। मार्केट में यहां चारों तरफ करवाचौथ की रौनक देखने को मिल रही है, वहीं लेडीज क्लब भी अब बढ़-चढ़कर सेलिब्रेशन करने लग गए हैं। शुक्रवार काे 21 वीमेंज क्लब की तरफ से एक प्री करवा सेलिब्रेट किया गया। समाराेह में सेलिब्रेशन के लिए महिलाएं ड्रेसअप होकर पहुंची। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र गेम्स, रैंप वाक, डांस रहा। इस इवेंट में शहर की लगभग 100 महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवा चौथ के आयोजन में उमंग के रंग भर दिए।इस अवसर पर उषा रानी मुख्य अतिथि थीं। वही इस मौके अमिता मित्तल, सुमन गुप्ता, अनु अग्रवाल सहित ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

इस दौरान रंग बिरंगे और आकर्षक परिधानों से सुसज्जित और सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी इस रोचक कार्यक्रम जिसमें महिलाओं ने जम कर मौज मस्ती की और धमाल मचाया। ढोल की थाप और हिंदी पंजाबी गीतों की धुनों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए अपनी-अपनी मेहंदी दिखाते हुए डांस किया और तंबोला सहित अन्य कई मनोरंजक गेम्स का आनंद भी लिया।


Spread the love