चंडीगढ़

चंडीगढ़/ सावन माह के पहले सोमवार को श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 में भजन शिव तेरी महिमा पर जमकर नाचे भक्तजन

Spread the love

चण्डीगढ़ : सावन माह का पहला सोमवार श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 में भक्तों के लिए खास रहा। यहां बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार परम चंदेल ने अपने नए रिलीज़ भजन शिव तेरी महिमा की दमदार प्रस्तुति दी। उनके भजन पर भक्तजनों के साथ-साथ मंदिर कमेटी के प्रधान जितेंदर भाटिया व अन्य पदाधिकारी भी जमकर नाचे। परम चंदेल ने बताया कि सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र कांवड़ियों के लिए उन्होंने ख़ास तौर पर ये भजन तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस भजन को लिखने व संगीत से सजाने की साथ-साथ उन्होंने अपनी आवाज भी दी है और अभिनय भी किया है। टी-सीरीज द्वारा रिलीज़ किए गए इस भजन का म्यूजिक अरेंजमेंट चांद उदय सिंह का व कैमरा वर्क सूरज ठाकुर का है जबकि वीडियो तुंदवाल प्रोडक्शन ने तैयार किया है।

भजन का लिंक : https://youtu.be/G2bIkifsnPY?si=1ijMcR7AnBwIMFYv


Spread the love