खेल चंडीगढ़

चंडीगढ़/ बैडमिंटन एसोसिएशन ने विदेश में परचम लहराने वाले मास्टर्स खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Spread the love

चंडीगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में किया गया सम्मानित

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के उन मास्टर खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में संपन्न सीलोन इंटरनेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर चंडीगढ़ और देश का नाम रोशन किया। तेग सिंह, आईए एंड एएस, एजी पंजाब और चंडीगढ़ के हाथों चंडीगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के दौरान सतेंद्र मलिक, रजनीश भाटिया, कर्नल राजीव मेहता और पंकज नैथानी को सम्मानित किया । मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि सेक्टर 38 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चंडीगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का कल शुभारंभ हुआ है । इस चैंपियनशिप में अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 श्रेणियों के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।


Spread the love