चंडीगढ़

चंडीगढ़/ डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी टू एजुकेट ने मनाई गुरु रविदास जयंती

Spread the love

इस अवसर पर सत्संग एवं लंगर का किया आयोजन

चंडीगढ़ : डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी टू एजुकेट ने रविवार को धूमधाम से संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मदिवस मनाया । सेक्टर 49 सी स्थित जुरासिक पार्क के पार्किंग एरिया में इस अवसर पर सुबह 10 बजे से सत्संग भजन का आयोजन किया गया । तत्पश्चात एक विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया ।

संस्था के प्रधान अमरजीत राव ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करती है । इस वर्ष भी सामुहिक प्रयास से संस्था ने गुरु रविदास का का 647वाँ जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया । इस कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

संस्था के महासचिव विजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी संस्था सिर्फ गुरु रविदास का जन्म दिवस ही नहीं मनाती है, बल्कि समय समय पर अनेक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करती है ।

रविवार को आयोजित इस विशेष समारोह के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष व महासचिव के अलावे राजेश कुमार, ऋषि राज, लोकिन्दर कुमार, कन्हैयालाल, अशोक पासवान, सोहन लाल, गुलाब सिंह, खुशहाल, डुमई प्रसाद, वीर भवन, वीरेंद्र थापा, सुनील राणा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


Spread the love