चंडीगढ़

चंडीगढ़/ चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए सेक्टर 27 सी मार्किट में लगाया लँगर

Spread the love

चंडीगढ़ : दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित लँगर का आयोजन सेक्टर 27 सी मार्किट के सामने किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 27 सी की ओर से आयोजित इस लँगर सेवा को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के गद्दीनशीन बाबा गुरदेव सिंह जी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया गया। साथ ही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और सरबत के भले के लिए अरदास की गई। इस उपरांत लँगर सेवा शुरू की गई। कॉफ़ी, ब्रेड पकोड़े, मिक्स पकोड़े, सूप और ब्रेड जैम का लँगर लोगों में बांटा गया।

इसअवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, राजन उर्फ ​​बॉबी, गुरदेव सिंह रोजी, हरनेक सिंह, भगत राम, गोलू भाई, देवांश, बलविंदर सिंह, हरिओम बिट्टू और जगबीर सिंह सहित अन्य ने लँगर सेवा में योगदान दिया।


Spread the love