चंडीगढ़

चंडीगढ़/ चंडीगढ़ युवा दल द्वारा सेक्टर 46 में सशक्त नारी अभिनंदन समारोह का किया गया अयोजन

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति, सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं के अधिकारों की जागरुकता का दिन : चंडीगढ़ युवा दल

नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा उन्हें मोटिवेट करना समय की माँग: विनायक बंगिआ

चंडीगढ़ :शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चंडीगढ़ युवा दल द्वारा सेक्टर 46 में सशक्त नारी अभिनंदन समारोह का अयोजन किया गया समारोह के आयोजक विनायक बंगिआ, इंदरजीत कौर व सुनील यादव ने बताया कि समाज में महिलाओं द्वारा निभाई असंख्य भूमिकाओं का जश्न मनाने उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए आज सशक्त नारी अभिनंदन समारोह रखा गया है जिसमे भाई बलविंदर सिंह जी व समूह संगत द्वारा नारी शक्ति के कल्याण के लिए अरदास की गई

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. संदीप संधू एवं व्याख्याता संतोष ने कहा कि हम नारी शक्ति को सलाम करते हैं परिवार, समाज व देश के विकास के लिए महिला का सम्मान करना गौरव का विषय है। जिस समाज में महिला का सम्मान किया गया, उस समाज ने तरक्की की। उन्होंने कहा है कि एक महिला के जागरूक व शिक्षित होने से एक पूरा परिवार शिक्षित होता है। विशिष्ट अतिथियो में क्षेत्र के पार्षद गुरप्रीत सिंह गब्बी, बुड़ैल दुकानदार संघ के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी अवर निरीक्षक नवीन, हरियाणा पंचायत अधीक्षक नरेश भुवानी ने शिरकत की ।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह देते हुए हौसला अफजाई की गई जो इस प्रकार रही लेडी कांस्टेबल सिमरन, लेडी कांस्टेबल ममता देवी, लेक्चरर सतविंदर कौर, पर्यावरण प्रेमी श्वेता यादव, व्याख्याता नरेंद्र कौर, समाज सेविका रौनक प्रीत कौर, श्वेता,संगीता, राबिया, पूजा बख्शी, पेंट लवर सिमरन, बननी, दविंदर कौर, शीला कौर,जगजीत कौर, कवयित्री नंदिनी ठाकुर, युवा नेत्री प्रिय पासवान, राजवीर कौर, ममता शर्मा, एंकर महक, नर्स शालिमी आदि।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *