चंडीगढ़

चंडीगढ़/ किन्नर मंदिर में नवमी पर किया गया 108 कन्याओं का पूजन

Spread the love

54 सुहागिनों को दिया गया सुहाग चूड़ा और लेडीज सूट

तिरुपति बालाजी की अन्न और फल से बनाई प्रतिमा

चंडीगढ़ : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नवमी का त्योहार जय माता किन्नर मंदिर, बापूधाम सेक्टर 26 में बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। मंदिर की प्रमुख महंत कमली माता (पुजारिन) की देखरेख में मंदिर परिसर में कंजक पूजन, गौ पूजन, तिरुपति बालाजी अन्न प्रतिमा पूजन, पूर्णाहुति शतचंडी महायज्ञ और 108 कलश के जल से माता का अभिषेक किया गया।

महंत कमली माता ने बताया कि मंदिर में नवरात्र का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और भक्तिभाव से मनाया गया। मंदिर में नौ दिन माता के नौ स्वरूपों की मंदिर के 09 पुजारियों द्वारा श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान नवमी अवसर पर 108 कन्यायों एवम 43 बालकों के पूजन किया गया। इसके अलावा 54 सुहागिनों को सुहाग चूड़ा और लेडीज सूट दिया गया है। गौ माता की पूजा कर उन्हें पौंगल प्रसाद का भोग लगाया गया। तिरुपति बालाजी की अन्न फल से प्रतिमा तैयार का ब्राह्मणों द्वारा पूजा की गई। इसके पश्चात पूर्णाहुति शतचंडी महायज्ञ और 108 कलश के जल से माता का अभिषेक भी किया गया ।


Spread the love