ईवी निर्माता कंपनियां करेंगे वाहनों का प्रदर्शन
चंडीगढ़ : पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सिटी ब्यूटीफुल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आगामी सात मार्च से चंडीगढ़ में तीसरे रेन्यूवल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधुसूदन विज ने आज यहां जारी एक जानकारी में बताया कि सात मार्च से चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में शुरू होने जा रहे तीसरे आरईवी एक्सपो का उदघाटन पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर द्वारा किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले एक्सपो में देशभर से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने वाहन चंडीगढ़ में लेकर आ रही हैं।
मधुसूदन विज ने बताया कि यहां 50 से अधिक सोलर कंपनियां व चार्जिंग स्टेशन कंपनियां भाग ले रही हैं। इस एक्सपो में देशभर से कुल सौ से अधिक कंपनियां चंडीगढ़ पहुंच रही हैं। पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के चेयर कर्ण गिल्होत्रा ने कहा कि चैंबर का उद्देश्य सभी हितधारकों को भविष्य के लिए तैयार करना और पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी गतिशीलता उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रणव गुप्ता ने कहा कि सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन उपभोक्ताओं में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता नहीं है। जिसके चलते इस एक्सपो के माध्यम से शहर के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता तथा भविष्य के लाभ के बारे में बताया जाएगा।