चंडीगढ़

चंडीगढ़/ आईटी पार्क के डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

चंडीगढ़ : भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल द्वारा विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से मॉल के अंदर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने अहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।

डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल के जीएम ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ रोहित पुंज भी मौजूद रहे। साध्वी नीलिमा विश्वास द्वारा डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सराहा गया और जीएम द्वारा कहा गया की भविष्य में आगे भी इस तरह रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 58 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 68 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 10 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।


Spread the love
en_USEnglish