ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा/ नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वसंत पंचमी

Spread the love

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ साथ फाउंडेशन के सदस्यों, अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर की माँ सरस्वती की पूजा अर्चना

ग्रेटर नोएडा : विद्यालयों में सरस्वती पूजा की विलुप्त होती जा रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नन्हकफाउंडेशन ने फाउंडेशन के सदस्यों, ने “बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर” में पढ़ने वाले बच्चों, उनके अभिभावक, शिक्षक गण एवं अतिथियों के साथ मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना की| सभी बच्चों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यह प्रार्थना की “हे मां आप हम सब पर कृपा करो एवं हमें विद्या का दान दो”।

पूजा का प्रसाद एवं सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था सुधीर सक्सेना की तरफ से किया गया एवं संजय श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को लिखने के लिए पेन एवं बिस्किट के पैकेट दिए एडवोकेट विकास सक्सेना ने अपने वादे के अनुसार इन बच्चों की नृत्य संगीत की शिक्षा में सुविधा के लिए नन्हक फाउंडेशन को एक म्यूजिक सिस्टम भेंट में दिया जिसे फाउंडेशन की संस्थापक साधना सिन्हा ने ग्रहण किया| सभी ने मिलकर बच्चों एवं उनकी माताओं के साथ सह भोज का आनंद लिया |

 

इस अवसर पर ममता पांडे, रवि पांडे, संगीता , विद्या , कंचन , सुधीर सक्सेना अपने बच्चों के साथ, संजय श्रीवास्तव ,एडवोकेट विकास सक्सेना उनकी पत्नी शुभ्रा सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य रोहित प्रियदर्शन तथा साधना सिन्हा एवं अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने मां सरस्वती की वंदना बड़े उत्साह से मिलकर की|


Spread the love