गोड्डा

गोड्डा/ गोड्डा जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन 14 एवं 15 मार्च को

Spread the love

जोरशोर से चल रही है तैयारी

मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य पूज्यपाद स्वामी बेदानंद जी महाराज बढ़ाएंगे मंच की शोभा


बोआरीजोर (गोड्डा) : गोड्डा जिला संतमत संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आगामी 14 एवं 15 मार्च को होना निश्चित हुआ है । यह अधिवेशन गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत भदरिया गाँव मे आयोजित किया जाएगा । आयोजन समिति ग्रामीणों के साथ मिलकर इस विशेषाधिवेशन की तैयारी में जुट चुकी है ।

आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन में प्रवचनकर्ता के रूप में आचार्य पूज्यपाद स्वामी बेदानंद जी महाराज के साथ साथ अनेक साधु महात्मा भी उपलब्ध रहेंगे । आयोजकों ने सभी धर्मावलंबियों से इस सत्संग में पहुँचकर लाभ उठाने का आग्रह किया है । साथ ही इस सत्संग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दो मोबाइल नंबर 8969176941 और 7209608357 जारी किया है ।


Spread the love