✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)
स्थायी बाँध नहीं होने से होता है प्रतिवर्ष जान – माल का नुकसान
जनप्रतिनिधियों द्वरा लगातार दिया जाता रहा है सिर्फ आश्वासन
नवनिर्मित सरकारी भवन के भी नदी में समाने का अंदेशा
टेढ़ागाछ (किशनगंज) : नेपाल से आने वाली रतवा नदी प्रखंड के फुलबड़िया सहित कई गाँवों में प्रति वर्ष तांडव मचाती है । आने वाली बाढ़ व कटाव से करोड़ों के जान माल की क्षति होती है । यहाँ बाढ़ के समय जनप्रतिनिधियों का आना और बाँध बनवाने का आश्वासन देना अब आम बात हो गया है ।
अब फुलबड़िया के ग्रामीणों द्वारा स्थायी बाँध के लिए प्रदर्शन भी किया जा रहा है । News4all के प्रतिनिधि से स्थानीय समाजसेवी आबु बंकर, शिवम पाठक ,चंदन कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा बयां किया । साथ ही सरकार व प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान न किया गया तो वृहद रूप से आंदोलन किया जाएगा ।
खास बात यह है कि इस रतवा नदी के क्षेत्र में नए सरकारी भवन का निर्माण किया गया है जबकि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पता है कि यह सिर्फ सरकारी खजाने का दुरुपयोग है ।