किशनगंज बड़ी खबर

किशनगंज/ जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगे कार से अपराधियों ने लुट की घटना को दिया अंजाम : दो गिरफ्तार

Spread the love

किशनगंज : जिला पुलिस ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी व्यवसाई से हुई लूट की घटना का महज 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मालूम हो को थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के समीप, जंयतो बर्मन अपनी टाटा इंट्रा गाड़ी (पंजीकरण संख्या WB73G7015) पर सब्जी लादकर अररिया जिला के जोकीहाट स्थित एक सब्जी व्यापारी के पास सब्जी पहुँचाने जा रहे थे। उसी दौरान एक उजले रंग की अर्टिगा गाड़ी, जिस पर जनसुराज का स्टीकर लगा था और जिसका नंबर प्लेट WB74BK4417 था, में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका। उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने जंयतों बर्मन के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन, ₹600 नकद राशि तथा सब्जी लदी टाटा इंट्रा गाड़ी लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि इस संबंध में बहादुरगंज थाना कांड सं0-326/25, दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान / सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई जिसमें जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त अर्टिगा वाहन मस्तान चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुनेन रेजा, रोशमी खातुन एवं शेखर सिन्हा सवार थे । फरार अभियुक्तों के विरूद्ध किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी इसी क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि फरार अप्राथमिकी अभियुक्त दुर्घटना के उपरांत कुनैन रेजा फरार हो गया, जबकि शेखर सिन्हा और रोशनी खातुन चोरी-छिपे ब्लॉक चौक स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज करवा रहे थे। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त फरार अभियुक्त शेखर कुमार सिन्हा और जबी रौशन को ब्लॉक चौक स्थित ट्रॉमा सेंटर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त पकड़ाये अभियुक्त के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य संकलन कर शीघ्र ही आरोप पत्र माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतु अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया गया है तथा कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। कांड का अनुसंधान जारी है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी जिस पर जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगा हुआ था उसे भी बरामद कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधान सभा संयोजक के रूप में ये कार्य करते थे । उन्होंने बताया कि लूटी गई वाहन को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है

गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही काराकाट में जनसुराज पार्टी का पोस्टर लगे बोलेरो से 185 पैकेट शराब बरामद किया गया था और अब लुट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish