किशनगंज

किशनगंज/ चिल्हानिया के मुखिया प्रतिनिधि ने गुलदस्ता देकर नए बीडीओ का किया स्वागत

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

 

पंचायत की कई समस्याओं पर भी हुई चर्चा

 

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : सोमवार को चिल्हानिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पासवान ने प्रखंड कार्यालय में फूलों का गुलदस्ता देकर नए बीडीओ का स्वागत किया । साथ ही उनलोगों के बीच कुछ औपचारिक वार्ता भी हुई ।

मुखिया प्रतिनिधि अनिल पासवान ने बीडीओ से अपने चिल्हनिया पंचायत के प्रति विशेष ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया क्योंकि पंचायत का अधिकांश हिस्सा रतवा नदी के किनारे बसा हुआ है । नदी किनारे बसे होने के कारण बाढ़ से सड़क व घर के साथ साथ नालियों को भी काफ नुकसान पहुँचता है । साथ ही कटाव के कारण भी ग्रामीण त्रस्त रहते हैं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में पहले से और ज्यादा तेजी लाएंगे ।

वार्ता के दौरान कृषि पदाधिकारी उदय शंकर, प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल, नाजिर विकास मिश्रा आदि प्रखंडकर्मी भी उपस्थित रहे ।


Spread the love