किशनगंज

किशनगंज/ अन्य थाने की तरह टेढ़ागाछ थाने में भी लगाया गया साप्ताहिक जनता दरबार

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

जमीन संबंधी 7 मामलों में से 4 का किया गया तुरंत निष्पादन

 

टेढ़ागाछ (किशनगंज) : स्थानीय थाना परिसर में अन्य सप्ताह की तरह पिछले सप्ताह भी शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । प्रखंड के कई जगहों से आए लोगों द्वारा कुल 7 मामलों को इस जनता दरबार मे निबंधित किया गया । इसमें से 4 मामलों का तुरंत निष्पादन भी कर दिया गया ।

थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश की अध्यक्षता में आयोजित इस जनता दरबार मे उनके अलावे अंचल अधिकारी अजय चौधरी एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से जनता द्वारा निबंधित सभी समस्याओं को सुना एवं कुछ का निपटारा भी कर दिया । इस मौके पर थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। जनता दरबार मे कुल सात आवेदन पड़े थे। जिसमें 04 मामले का निपटारा हुआ है। अंचल अधिकारी अजय चौधरी बताया कि हर शनिवार की भांति इस बार भी जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के अलग- अलग पंचायतो से भू संबंधित समस्या को लेकर आवेदन दिया गया जिसकी सुनवाई की गई । जनता दरबार में स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी कई गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।


Spread the love