अररिया

अररिया/ 10 अगस्त को होगा फारबिसगंज के बार एसोसिएशन के नए सत्र का चुनाव

Spread the love

✍️ राहुल रंजन, फारबिसगंज (अररिया)

फारबिसगंज (अररिया) : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक 2024-26 का चुनाव आगामी 10 अगस्त को होना तय है। इस बावत वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 27 जुलाई एवं नामांकन दाखिल करने की तिथि 30 जुलाई से आरम्भ होकर 01 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित है।

यह जानकारी अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी दुर्गा प्रसाद साह ने दी है। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी की तिथि 02 अगस्त व नाम वापसी की तिथि 03 अगस्त निर्धारित है। जबकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव 10 अगस्त को होगी। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी 10 अगस्त को शाम के 05 बजे के उपरांत घोषित की जाएगी।

चुनाव प्रभारी दुर्गा प्रसाद साह ने बताया कि बार एसोसिएशन फारबिसगंज मे अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष का एक पद, महासचिव का एक पद, संयुक्त सचिव का एक पद, कोषाध्यक्ष का एक पद, अंकेक्षक का एक पद सहित कार्यकारिणी के सात सदस्यों का चयन होना है।


Spread the love