अररिया

अररिया/ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि से बुजुर्गों,दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर आई चमक

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

अररिया : समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे 6 प्रकार के पेंशन योजना का लाभ सभी पेंशनधारियों को 400 रुपए प्रति माह की दर से दिया जा रहा था। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी पेंशनधारियों को पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पहली बढ़ी हुई राशि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की गई।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, सभी नगर निकाय, पंचायत मुख्यालय तथा राजस्व ग्राम स्तर पर कुल 966 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन सभी स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में कुल 1,67,522 पेंशधारियों ने भाग लिया। सम्पूर्ण अररिया जिले में वृहत पैमाने पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों ने भाग लिया तथा मुख्यमंत्री द्वारा होने वाले राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी,लैपटॉप,मोबाईल के माध्यम से जुड़कर देखा और सुना गया।

जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित परमान सभागर,अररिया में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग विभाग के मंत्री सह अररिया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, नरपतगंज विधायक जयपप्रकाश यादव एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी की हमेशा से मांग रही है कि पेंशन राशि को बढ़ायी जानी चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने आप सब की आवश्यकता को समझा और पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह किया। उन्होंने कहा कि आज से आप सभी को प्रत्येक माह बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ प्राप्त होगा। बताया गया कि मुख्यमंत्री एक बहुत बड़ी पहल की है। समाज के वैसे लोगों के लिए जिसको सबसे अधिक मदद और सहारे की जरूतर है। आज सरकार आपके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि अररिया जिला अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा के 06 पेंशन योजनाओं यथा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निशःकतता पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के तहत कुल 3,17,515 पेंशनधारियों को 11 जुलाई को 1100 रुपये पहली पेंशन की राशि भेज दी गई है। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे 6 प्रकार के पेंशन योजनाओं के सभी पेंशनधारियों को पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पहली बढ़ी हुई राशि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के निर्णय से आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।

उक्त कार्यक्रम के उपरांत समाहरणालय,अररिया में उद्योग विभाग के मंत्री सह अररिया जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा जिले के दस दिव्यागंजनों के बीच बैट्री चलित ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर नरपतगंज के जगदीश मंडल, भरगामा के शाकिर, रानीगंज के मनोज कुमार राय, पलासी के रूपचंद एवं अबूजर सहित कुल 10 दिव्यांग उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish