अररिया

अररिया/ सांसद प्रदीप सिंह ने पूर्व मुखिया रामचंद्र सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के धनगड़ा गांव में रविवार को अररिया लोकसभा के सांसद ने पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया । बता दें कि यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । इसके बाद उनके आदमकद प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

इस मौके पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जब उनके पास प्रतिमा अनावरण करने के लिए न्योता पहुंचा तो उन्होंने तुरंत सहमति दे दी । सहमति देना स्वभाविक भी था क्योंकि ऐसे लोगों की प्रतिमा का अनावरण करना छोटी बात नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाने के दो कारण होते हैं, इसमें पहला आस्था और श्रद्धा और दूसरा प्रतिमा पर नजर पड़े तो जीवन इतिहास की प्रेरणा मिले । उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ है, यह एक गौरव का दिन है ।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अलावे राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा, जिप सदस्य अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, नरपतगंज के पूर्व विधायक देवयंती यादव, फारबिसगंज के मुख्य पार्षद वीणा देवी, भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय यादव, जिप सदस्य किरण देवी, डॉक्टर केशव कुमार, माधव कुमार, रामदेव यादव आदि उपस्थित थे ।


Spread the love
en_USEnglish