अररिया

अररिया/ सहकारिता विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के विरनगर पूरब व भरगामा गांव में सहकारिता विभाग द्वारा किसान सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में सहकारिता विभाग की योजनाओं को लेकर किसानों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर कला जत्था के कालाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार का नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को धान बिचौलियों के यहां ना बेचकर पैक्स के माध्यम से बेचने की अपील की। वहीं किसानों को जब किसी आपदा के तहत नुकसान होता है तो उसका सरकारी एप्स के माध्य्म से रजिस्ट्रेशन कर लाभ लेने की बात कही गई। आकर्षक झांकी के माध्यम से भी किसानों को पैक्स से मिलने वाले लाभ एवं इसके सदस्य बनने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को अपने उत्पाद को पैक्सों में बिक्री कर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करने पर बल दिया गया। वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य से खुले बाजार में अधिक कीमत मिलने पर किसानों को अपने उत्पाद को वहां बिक्री करने के लिए स्वतंत्र बताया।

कलाकारों ने धान, गेहूं, मकई, साग सब्जी को भी पैक्स में बेचने एवं खरीदने की तरकीब बताई। इसके अलावा खाद बीज, राशन दुकान के साथ ही सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले कृषि ऋण एवं भाड़े पर दिए जाने वाले कृषि संयंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में भरगामा पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,  विरनगर पूरब पैक्स अध्यक्ष मसलीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सहकारी योजनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।


Spread the love