: न्यूज़ डेस्क :
अररिया : जिले के जाने माने सर्जन डॉ कैप्टन एस आर झा ने कोविड 19 की रोक थाम के लिए कई गंभीर मुद्दों पर बात की । उन्होंने कहा कि भारत को 1970-76 तक चेचक महामारी एवम 1995 से अब तक पोलियो माइलेटिस जैसे घातक बीमारियों से लड़ने का बेहतरीन अनुभव रहा है उसी तर्ज पर अब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए कुछ जरूरी कदम सरकार को उठाना चाहिए । सरकार हर जिले में एक जिला टास्क फोर्स का गठन करें जिसमें प्रशासन, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को को सम्मलित कर एक टीम गठन कर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में काम करे । यह टीम जिले के सभी ब्लॉग, पंचायत एवम वार्ड में घूम घूम कर कोरोना महामारी की बचाव के संदर्भ में हर प्रकार की जानकारी जैसे मास्क का प्रयोग नियमित करना, दो गज की दूरी हमेशा बनाये रखना, नियमित सुबह शाम योगा करना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दैनिक खान पान में क्या क्या सुधार करना चाहिए जानकारी एवम जागरूक करने का काम करें । साथ ही यह भी सर्वे करें कि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हो तो उसकी रेगुलर मॉनीटिरिंग टीम के सदस्यों या निकटम स्वास्थ्य केंद्र से होनी चाहिए एवं पॉजिटिव मरीज के अगल बगल लगभग 20 से 25 घरों के रहने वाले लोगों की कोरोना जाँच एवम वेक्सीनेशन की जल्द व्यवस्था की जाय। हर वार्ड को सेनिटाइज किया जाय क्योंकि यह वायरस हवा के द्वारा हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करती है ।
आगे उन्होंने कहा कि आज जो सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज दे रही है उसमें सिर्फ कार्बोहाइड्रेट है सरकार को रोग प्रतिरोधक क्षमता से लड़ने के लिए गरीबों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ दे क्योंकि भारत में आज गरीब 65 प्रतिशत है जिसकी जीविका दैनिक दिहाड़ी पर निर्भर करता है, जिस कारण ये लोग प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक समुचित आहार के रूप में नही ले पा रहे हैं जितनी शरीर में इनको चाहिये।सरकार लॉक डाउन लगाकर कुछ तो इस महामारी को फैलने से रोक रही है लेकिन भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति लचर है इस लिये देश के हर नागरिक की भी दायित्व बनती है कि सरकार के द्वारा गाइड लाइन का पालन कर अपने और अपने परिवार के लिए सजग एवम सुरक्षित रहें । अगर देश का हर नागरिक सजग और सुरक्षित रहने के लिए वचनबद्ध हो जाये तो निश्चित ही देश को कोरोना मुक्त होने से कोई नहीं रोक सकता है।