अररिया क्राइम

अररिया/ शहीमुद्दीन की हत्या वाले केस के सिलसिले में एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

Spread the love

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

 

एसपी ने स्थानीय पुलिस को दिए कई निर्देश

सोमवार की रात हुई थी शहीमुद्दीन कि हत्या

 

पलासी (अररिया) : गुरुवार को थानांतर्गत दिघली पंचायत के चारबन्ना गाँव का एसपी हृदयकान्त ने दौरा किया । वहाँ उन्होंने शहीमुद्दीन की हत्या के घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस को कई दिशा निर्देश दिए । स्थानीय लोगों से भी उन्होनें पूछताछ की । बाद में उन्होनें बताया कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

ज्ञात हो कि सोमवार की रात को चारबन्ना गाँव मे एक भूमि विवाद को लेकर कलियुगी पुत्र ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पिता शहीमुद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को बांस की झाड़ी में फेंक दिया । मंगलवार की सुबह ग्रामिणों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया । परिजनों ने शव को शव को टेढागाछ – जोकी मेनरोड पर रखकर सड़क को जाम कर दिया । घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद पलासी पुलिस ने जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी ने पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतक के भाई और बेटे पर जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।


Spread the love
en_USEnglish