अररिया

अररिया/ लाखों की लागत से बना ओपन जिम देखरेख के अभाव में हो रहा बर्बाद

Spread the love

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : गांवों के लोगों की सेहत को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च करके लगाए गए ओपन जिम की हालत देखरेख के अभाव में खराब हो गई है। किसी गांव में ओपन जिम की मशीनें टूटी पड़ी है तो कहीं मशीनों को उखाड़ने के बाद उनको एक तरफ रख दिया गया है। जिन्हें फिर से लगाना भी जरूरी नहीं समझा गया। कई गांवों में मशीनों का सामान तक चोरी हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में ओपन जिम लगाया गया था। यह दो-तीन महीने तक तो ठीक-ठाक रहा,लेकिन धीरे-धीरे मशीनें टूटने लगी। इसके बाद इस ओपन जिम के सामान को कबाड़ में फेंक दिया गया और अबतक ठीक नहीं किया गया। वर्तमान समय में भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला, विषहरिया, नया भरगामा, धनेश्वरी, वीरनगर पश्चिम, रघुनाथपुर दक्षिण, वीरनगर पूरब, खजुरी, सिरसिया हनुमानगंज, खुटहा बैजनाथपुर, जयनगर, सिमरबनी, शंकरपुर, मनुल्लाहपट्टी, आदिरामपुर, भरगामा, पैकपार, रघुनाथपुर उत्तर, सिरसियाकला, कुसमोल पंचायतों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों की सेहत को सुधारने के लिए लगाए गए अधिकांश ओपन जिम का सामान टूटने के चलते स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को ओपन जिम की सुविधा नहीं मिल रहा है। इसके बाबजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस संबंध में बीपीआरओ शशि रंजन कुमार का कहना है कि जल्द हीं सभी टूटे हुए जिमों का मरम्मत करवाया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *