अररिया

अररिया/ रामनवमी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

फारबिसगंज (अररिया) : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय धर्मशाला भवन में आगामी रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सम्मानित जनप्रतिनिधियों से इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में फीडबैक प्राप्त किए । उन्होंने कहा कि रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।नगर परिषद क्षेत्र फारविसगंज में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। रामनवमी का जुलूस/रथ निर्धारित समय सीमा के अंदर संपन्न कराने का अपील सम्मानित शांति समिति के सदस्यों से किया गया।

आगे उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस का नेतृत्व करने वाले अनुशासित रहेंगे और अपने अनुयायियों को भी अनुशासित रखेंगे । सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि भोलेंटीयर की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे । रथ/ जुलूस में अस्त्र शस्त्र तलवार, भाला, गड़ासा, हॉकी स्टिक आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल अधिकारी और एसडीपीओ को विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। असामाजिक एवं शरारती तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर फारबिसगंज, संबंधित पदाधिकारी एव अनेक स्थानीय लोग मौजूद थे ।


Spread the love
en_USEnglish