अररिया

अररिया/ परवाहा में किया गया कुंग-फू-वूशु प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

फारबिसगंज (अररिया) : रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एलआर रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, परवाहा के बच्चे व महर्षि मेंही गुरूकुल महथावा के बच्चों के बीच परवाहा में कुंग-फू-वूशु ऐसोशियेसन द्वारा कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सह पूर्व छात्र राजद जिला प्रवक्ता अभिनव हिन्दुस्तानी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

मौके पर मौजूद अभिनव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गांव, देहात के बच्चे में एक तरह का उत्साह, व उमंग का माहौल बनता है बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह का खेलकूद का कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए जिससे कि बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। जहाँ प्रथम स्थान महर्षि मेँहीं गुरूकुल, महथावा के आदित्य कुमार वहीं दूसरे स्थान पर रितेश कुमार व तीसरे स्थान पर जबकि प्रीति कुमारी रहीं।

मौके पर रेफरी दीपक कुमार सिंह, जेनरल सेक्रेट्री जाहिद खान टाइगर, दीपक जी,अनमोल ठाकुर, संतोष कुमार, सोनू यादव, लालू कुमार यादव, शिलेश कुमार, बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, राजेश यादव, तौकीर आजाद सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Spread the love