अररिया

अररिया/ नरपतगंज थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

 

नरपतगंज (अररिया) : बुधवार को ईद पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में ईद को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष एम हैदरी ने की । बैठक में थानाध्यक्ष एम हैदरी ने ईद मनाने को लेकर समस्याओं को सुना। उपस्थित लोगों से कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाय। वही लॉकडाउन के वजह से ईद के लिए नमाज अपने अपने घरों में पढ़ने का निर्देश दिया गया । इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी ईद मनाने वालो की सुविधाओं का ख्याल रखने की अपील की गई।

इस बैठक से अब्दुल मजीद और खालिद सिद्दकी, दोनो सयुक्त रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इस बैठक में सिर्फ एक ही मस्जिद क्षेत्र के व्यक्ति मौजूद थे बाकी और सब क्षेत्र के व्यक्ति मौजूद नही थे उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को इस बैठक मे शामिल होने के लिए सूचित नही किया गया था ।


Spread the love
en_USEnglish