अररिया

अररिया/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का किया गया आयोजन

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

 

अररिया : सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दिनांक 13 अप्रैल, 2021 को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई ।

उक्त अवसर पर सदस्य सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत विहित प्रावधानों के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 244 लाभुको को मुआवजा भुगतान हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया एवं पेंशन मद में 07 पेंशनधारियों को मार्च 2021 से मई 2021 अवधि के लिए 101700 रुपए का भुगतान किया गया है । शेष पीड़ित लाभुकों को ससमय लाभ पहुंचाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर ,अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, प्रभारी जिला लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं समिति के सदस्य श्रीमती कलावी देवी, विद्यानंद टुडूड एवं अखिलेश्वर पासवान उपस्थित थे ।


Spread the love