अररिया

अररिया/ छठ महापर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कई छठ घाटों का किया दौरा

Spread the love

अररिया / फारबिसगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार द्वारा कल संयुक्त रूप से अररिया एवं फारबिसगंज स्थित विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया गया । नगर परिषद अररिया अंतर्गत त्रिसुलिया घाट नदी, महावीर मंदिर हरियाली घाट, नहर पुल के पास एवं फारबिसगंज स्थिति सुल्तान पोखर, कोठी हाट नहर छठ घाट, पंचमुखी मन्दिर छठ घाट का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया को निर्देशित किया गया कि लाइटिंग, चेंजिंग रूम इत्यादि के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें । नगर कार्यपालक पदाधिकारी फारबिसगंज को साफ-सफाई कार्य ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त मनोज कुमार भूमि उप समाहर्ता अररिया अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love