: न्यूज़ डेस्क :
ईवीएम वितरण केंद्र, वज्रगृह, वाहन पार्किंग, ईवीएम कमीशनिंग स्थल का किया भौतिक निरीक्षण
भरगामा (अररिया) : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) द्वारा कल शनिवार को प्रखंड भरगामा में पंचायत चुनाव की पूर्व तैयारी को लेकर ईवीएम वितरण केंद्र, वज्रगृह, वाहन पार्किंग, ईवीएम कमीशनिंग स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात R.O, A.R.O तथा प्रखंड स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारी के साथ भरगामा प्रखंड सभागार में बैठक आहूत की गई।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भरगामा प्रखंड में पंचायत चुनाव( द्वितीय चरण) 29 सितंबर 2021 को निर्धारित है। चुनाव पूर्व सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी ससमय तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।