अररिया

अररिया/ कुसियार गाँव के 11 नम्बर वार्ड की सड़क नही बनने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Spread the love

✍️ दीपक कुमार, अररिया

 

अन्य भी कई अनियमितताएँ हो रही उजागर

 

अररिया : प्रखंड के कुसियार गाँव अंतर्गत वार्ड संख्या 11 की सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति मे रहने के कारण ग्रामीणों का जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है । वहाँ के लोगो ने इस मुद्दे पर वार्ड सदस्य सह उपमुखिया भागवती प्रसाद सिंह और मुखिया धरमेन्द्र यादव के उपर लगाते हुए बताया कि उनलोगों को सिर्फ अपनी फिक्र रहती है, ग्रामीणों की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है ।

स्थानीय विपिन ठाकुर, विकास सिंह, भूवन कुमार, दिलीप सिंह, कृत्यानंद ठाकूर, कलांनद सिंह, चिन्ता लाल सिंह, दीपक कुमार ठाकुर, दिलीप ठाकुर आदि ने बताया की हमारे क्षेत्र के मुखिया और वार्ड सदस्य सिर्फ नाम के लिए है, काम कुछ भी नही करते है , ना ही कभी ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रही समस्या देखने के लिए आते है । लगभग 600 की आबादी वाले वार्ड संख्या 11 की यही एकमात्र मुख्य सड़क है जो एन एच को जोड़ती है । मुखिया और वार्ड सदस्य की उदासीनता के कारण इस सड़क का अब तक उद्धार नहीं हो पाया है ।

वहा के कूछ लोगो ने ये भी बताया की नाला जो कुछ वर्ष पहले ही बना था, वह भी जगह जगह टुटने से सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है जिससे पुर गाँव में बदबू फैल जाता है । सात निश्चय योजना के तहत ढलाई सड़क भी जो बनी थी वह भी जगह जगह अब क्रेक होने लगा है, सभी ग्रामीण जनो ने कहा अगर ये सड़क जल्द नही बनेगी तो हम लोगों एकजुट होकर सड़क की मांग के लिए आंदोलन करेंगे ।


Spread the love