✍️ त्रिभुवन ठाकुर (बिहार)
बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 56 बटालियन कुशमाहा कैंप के जवानों ने गुरुवार को अहले सुबह गस्ती के दौरान लगभग एक सौ बोतल नेपाली शराब के साथ एक साइकिल सवार एक शराब तस्कर को पकड़ा गया।
वही पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर ने अपना नाम जितेंद्र कुमार राय पिता स्व नारायण राय फारबिसगंज धमदाहा का रहने वाला बताया।
मौके पर गश्ती दल में एसआई दुर्गेश कुमार पांडे, हेड कॉन्स्टेबल मनोज गुप्ता, कॉन्स्टेबल संजू दुर्ग आदि शामिल थे।