अररिया

अररिया/ अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने हेतु तकनीकी सर्वेक्षण दल के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :


अररिया : अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने हेतु तकनीकी सर्वेक्षण दल के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आहूत की गई। बैठक में प्रखंड वार तकनीकी सर्वेक्षण दल के नोडल पदाधिकारी के कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता द्वारा कार्य में प्रगति एवं उपलब्धि लाने के लिए तकनीकी सर्वेक्षण दल को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वेक्षण दल को प्रत्येक गांवों में किसानों के साथ बैठक कर उनके खेत तक पानी पहुंचाने हेतु सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत के माननीय मुखिया एवं वार्ड सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। तकनीकी सर्वेक्षण दल को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

अगली बैठक 12 अप्रैल 2021 को निर्धारित है। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी को भी इस महत्वपूर्ण कार्य की अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। सहायक कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन एवं सिंचाई को निर्देशित किया गया कि सर्वेक्षण दल के कार्यों की प्रगति का निरंतर मॉनिटरिंग करें।

कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन प्रमंडल बथनाहा द्वारा बताया गया कि 58% तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अपर समाहर्ता महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी छोटे बड़े किसानों के खेतो में विभिन्न प्रकार के संसाधन के माध्यम से कृषि हेतु पानी सुलभ कराना है। इसलिए तकनीकी सर्वेक्षण दल को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक योजनाओं को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजे।

संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश, कार्यपालक अभियंता सिंचाई एवं सहायक कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, विद्युत एवं प्रखंडों के सर्वेक्षण दल मौजूद थे।


Spread the love
en_USEnglish