पंचकूला

पंचकूला/ शरद पूर्णिमा पर भी श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने लगाया लंगर

Spread the love

संसार का सबसे बड़ा दान अन्नदान : अमिताभ रूंगटा

पंचकूला : संसार में सबसे बड़ा दान अन्न दान होता है। अन्न से ही यह संसार बना है और अन्न से इसका पालन पोषण हो रहा है। अन्न से शरीर और आत्मा दोनों की ही संतुष्टि होती हैं। इसलिए अन्न दान सभी प्रकार के दानों से उत्तम है। यह बात समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा ने फाउंडेशन के 83वे भंडारे के आयोजन पर कही।

फाउंडेशन द्वारा यहां शरद पूर्णिमा के उपलक्ष पर भंडारा लगाया गया, साथ ही लोगों को अन्न दान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया । रूंगटा ने बताया कि भंडारा आयोजित करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और साथ ही इससे गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता भी होती है।

इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, अभिषेक सैनी , सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील आदि ने भी बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।


Spread the love
en_USEnglish