चंडीगढ़ पंचकूला बड़ी खबर मोहाली

चंडीगढ़/ एमएसयू ट्राइसिटी की नई कार्यकारिणी घोषित

Spread the love

पूर्व अध्यक्षों व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की उपस्थिति में किया गया टीम का नवगठन

चंडीगढ़ : 5 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह पंजाब प्रभारी पंकज कुमार झा की अगुवाई में टीम के पुनर्गठन को लेकर एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई । ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व ही ट्राइसिटी टीम को भंग कर दिया गया था । इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने कुछ पदाधिकारियों के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे पूर्व अध्यक्ष मंजीत झा एवं अन्य सदस्यों की सहमति से सभी सदस्यों ने स्वीकार कर लिया । पूर्व अध्यक्षों ने टीम के विकास के लिए कई अहम सुझाव भी दिए ।

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की 3 महीने के बाद टीम का रिव्यू भी किया जाएगा । बैठक के बाद नए पदाधिकारियों की सूची को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार झा के द्वारा राष्ट्रीय टीम को भेज दिया गया । राष्ट्रीय टीम ने भी अपने प्रतिनिधि द्वारा भेजे गए पदाधिकारियों की सूची पर तत्काल मुहर लगाने साथ ही नई टीम को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

नव नियुक्त कार्यकारिणी :-

अध्यक्ष : कृष्ण देव लाल दास “विद्यार्थी”
कोषाध्यक्ष : माधव दास
महासचिव सह मीडिया प्रभारी : अमित कुमार वर्मा
संगठन मंत्री : सुनिल कुमार
कार्यक्रम प्रभारी : नितीश कुशवाहा
सोशल मिडिया प्रभारी : सौरव झा
कार्यकारिणी सदस्य : रतन झा , पवन पंडित एवं गोविंद झा


Spread the love
en_USEnglish