चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली

पंचकूला/ 28 मार्च से मोर्नी हिल में नेशनल माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन

Spread the love

चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना

पंचकूला/चंडीगढ़ : समाज में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 28 मार्च से हरियाणा के मोरनी हिल में 19वीं नेशनल माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप का आयोजन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा स्टेट साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देशभर से करीब 550 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं। हरियाणा राज्य में पहली बार माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य देश में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और साइकिलिंग के खेल को बढ़ावा देना है। इस चैंपियनशिप में देश भर से सीनियर जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं। इसके संचालन के लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कुल 23 तकनीकी अधिकारियों को भेजा गया है।


Spread the love
en_USEnglish