लखनऊ/ युवाओं को युवा दिवस की बधाई नहीं रोजगार की जरूरत है : इं. रवि कान्त पटेल

😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ : 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्र नेता एंव बीवाईजेएस अध्यक्ष इं. रवि कान्त पटेल ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा कि जब कोई दिवस आता है तभी सरकारें उसपर ध्यान देती हैं। इसी प्रकार देश के भीतर तमाम सारे युवा इन दिनों बेरोजगार हैं जिन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत भी रोजगार नहीं प्राप्त हो पाया है । सरकारें एंव मंत्री नेता युवा दिवस पर बधाई देते फिर रहे हैं। परंतु उन्हें रोजगार मुहैया नहीं करा रहे हैं। नेताओं को युवा केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं वरना युवा को आगे बढाने के नाम पर केवल अपनों के लड़कों को ही आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। भारत का सबसे बड़ा तबका जो युवा है वही परेशान हैं फिर देश के अन्य लोग कैसे होंगे। सरकारें युवाओं को शायद इस लिए अवसर नहीं दे रही है ताकी सरकार में बैठे मंत्री नेता के गलत कार्यों का पोल युवा ना खोल दें ।
पटेल ने कहा यदि वास्तव में नेताओं को युवा से चाहत है तो युवाओं के लिए अवसर लाने का कार्य करें एंव रोजगार मुहैया करायें । इस कार्यक्रम के दौरान संजीव , अंकित , अभिषेक , मनु, सुरेन्द्र , विनीत, राजीव , रमन, अखिलेश, एवं अनेक लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |