पंचकूला/ राष्ट्रव्यापी ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान में एक शानदार भागीदारी के लिए तैयार : उपायुक्त – News4 All

News4 All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ राष्ट्रव्यापी ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान में एक शानदार भागीदारी के लिए तैयार : उपायुक्त

😊 Please Share This News 😊
मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान की जिला में सफलता सुनिश्चित करें अधिकारी
सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
दिल्ली की अमृत वाटिका में पहुंचेगी हर गांव से मिट्टी
13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा आयोजित
पंचकूला : पंचकूला जिला ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान में एक उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह अभियान एक देशभक्तिपूर्ण प्रयास है जो स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करता है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिका तथा नगर निगम में 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत शिलाफल्कम लगाना, पंच प्रण शपथ व पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करना, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ-साथ नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित करना तथा कलश यात्रा निकालना आदि गतिविधियां आयोजित क जाएगी। सभी गांवों में स्वतंत्रता सेनानियों, सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस के शहीदों के नाम शिलाफल्कम पर अंकित किए जाएंगे। यह शिलाफल्कम गांव में अमृत सरोवर या अन्य सार्वजनिक भवनों पर लगाए जाएंगे ताकि गांव की युवा पीढ़ी वीर सेनानियों से देश भक्ति की प्रेरणा ले सके।
डाॅ. प्रियंका सोनी ने कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पंच प्रण शपथ भी ली जाएगी साथ ही https://merimaatimeradesh.gov.in पर पंजीकरण कर मिट्टी या दिये के साथ सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्राम स्तर पर मिट्टी के दिए की व्यवस्था करनी होगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने अभियान के अन्य कार्यकम्र वसुधा वंदन की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के अमृत सरोवर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका भी विकसित की जाएगी। यह पौधे वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला की सभी शिक्षण संस्थाओं में इस अभियान को लेकर रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित होंगी। इसके साथ ही गांव-गांव मिट्टी एकत्रित की जाएगी। जिसे बाद में खण्ड स्तर पर एकत्रित किया जाएगा। जिसे बाद में नई दिल्ली में अमृत वाटिका के लिए लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिला के सभी सरकारी भवनों के साथ-साथ हर वाणिज्यिक व आवासीय परिसरों पर भी इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। जिलावासी राशन की सरकारी दुकानों या डाकघरों से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त ने ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान और ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ दोनों की सफलता के लिए जिले की प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकारियों से जिले में उनके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!